बिजनौर, मई 17 -- बिजनौर। चांदपुर के गांव संसारपुर में घर आ रहे किसान पर गुलदार ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किसान को परिजनों ने धनौरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे अमरोहा रेफर कर दिया। अमरोहा ले जाते समय रास्ते में ही किसान की मौत हो गई। चांदपुर के गांव संसारपुर निवासी 55 वर्षीय कमलजीत सिंह का घर गांव से करीब 200 मीटर दूर जंगल के करीब है। ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब आठ बजे कमलजीत डेयरी पर दूध देकर घर जा रहे थे। घर के पास ही अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े तो गुलदार जंगल में भाग गया। इसके बाद लोग घायल कमलजीत सिंह को धनौरा के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें अमरोहा रेफर कर दिया। अमरोहा ले जाते समय किसान की रास्ते...