पिथौरागढ़, दिसम्बर 8 -- बेरीनाग नगर के रीठा रैतोली में गुलदार के हमले में एक किशोर घायल हो गया है। रविवार शाम को ठांगा निवासी अमित सिंह बोरा (16) पुत्र भूपेन्द्र सिंह बोरा प्राथमिक पाठशाला से अपने घर को जा रहा था। इसी बीच अचानक गुलदार ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया। अमित के हल्ला करने पर आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। जिसके बाद गुलदार उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, घटना के बाद ग्रामीण किशोर को लेकर बेरीनाग अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने मरीज का उपचार किया। चिकित्सक ने बताया घायल के शरीर में कई जगहों पर गुलदार ने हमले के निशान है। किशोर की स्थिति खतरे से बाहर है। ग्राम प्रधान निशा धारियाल ने वन विभाग से घायल को मुआवजा देने व क्षेत्र में गुलदार के लिए पिंजडा लगाने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने बताय...