बिजनौर, अगस्त 8 -- वन विभाग के अफसर दावें तो बडे़ करते हैं लेकिन, गुलदार के हमलों से जिले में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अफजलगढ़ के भिक्खावाला में पशुओं का चारा लेने गई पूनम देवी को गुलदार ने हमला कर मार दिया। वर्ष 2025 में गुलदार के हमले से यह 5वीं मौत है। गुलदार के इस हमले से हुई मौत के बाद वन विभाग के अफसरों का थोड़ा सिरदर्द बढ़ जाएगा। एक बार फिर वन विभाग के अधिकारी पिंजरा और टै्रप कैमरे लगाएंगे। पिंजरे और टै्रप कैमरा लगाने का सिलसिला कब थमेगा किसी को नहीं मालूम। अफजलगढ थानाक्षेत्र के भिक्खावाला में गुरुवार को पशुओं का चारा लेने गई कमल सिंह की पत्नी पूनम देवी को गुलदार ने हमला कर मार दिया। बतादें कि अफजलगढ़ क्षेत्र में 2 अगस्त को पशुओं का चारा लेने गई अफजलगढ़ के मोहल्ला मझौली निवासी सुंदर की पत्नी अलका को गुलदार ने मार दिया ...