हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- भीमताल। विकासखंड ओखलकांडा की ग्राम सभा कुकना में शुक्रवार की शाम जगत सिंह पुत्र शहर सिंह पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार का हमला देख स्थानीय लोगों ने चीख पुकार कर गुलदार को भगाया। स्थानीय मदन नौलिया ने बताया कि बीते दिनों से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। पूर्व में भी गुलदार ने जानवरों पर हमला किया है, जिसके चलते वन विभाग के अधिकारियों को गांव में पिंजरा लगाकर गुलजार को पकड़ने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...