पौड़ी, दिसम्बर 10 -- भालू के भय से पंचायत घर पर शिफ्ट हुआ कल्जीखाल ब्लाक का राउमावि. स्कूल के बच्चों को स्कूल छोड़ने और फिर स्कूल से गांव थनूल तक छोड़ने के लिए वनकर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अभिभावकों और एसएमसी से बातचीत के बाद इस स्कूल को डांगी के पंचायत भवन में शिफ्ट किया है। इस स्कूल में डांगी के साथ ही थनूल गांव के भी 3 बच्चे पढ़ते हैं। पंचायत घर में स्कूल के आ ने के बाद डांगी गांव के बच्चों के लिए अब इस तरह का कोई खतरा नहीं रह गया, लेकिन थनूल गांव से पंचायत घर की दूरी करीब एक से डेढ़ किलोमीटर है और जिस रास्ते से बच्चे पंचायत घर में पढ़ने के लिए आ रहे हैं वहां झांडियों की वजह से भी खतरे की आशंका बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...