हल्द्वानी, जनवरी 12 -- हल्द्वानी। भीमताल क्षेत्र में गुलदार के हमले और वन विभाग की उदासीनता से आक्रोशित कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने सोमवार को डीएफओ नैनीताल आकाश गंगवार को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है, कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने तत्काल 24 घंटे गश्ती दल की उपस्थिति, सोलर लाइट लगाने व स्थानीय ग्रामीणों को साथ में लेकर समस्या के तुरंत समाधान की मांग की। मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर डीएफओ कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कुमार, ग्राम प्रधान दिनेश सिंह बोरा, योगेश सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...