बिजनौर, अगस्त 6 -- भूतपुरी क्षेत्र के गांव आलमपुर गांवड़ी से सटे जंगल में शावक सहित मादा गुलदार की मौजूदगी से गांव में दहशत का माहौल है। सोमवार को रात करीब 9 बजे आलमपुर निवासी गन्ना समिति के पूर्व निदेशक सुभाष चौहान सहित अंश चौहान, राम सिंह तथा नरेंद्र सिंह भटपुरा से कार द्वारा नहर के समीप स्थित सड़क से होते हुए गांव वापस आ रहे थे। इसी दौरान शावक सहित मादा गुलदार खेतो से निकलकर अचानक कार के सामने खड़ी हो गई। कार में सवार लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए तेजी से हॉर्न बजाकर बामुश्किल गुलदार को रास्ते से भगाया। लेकिन गुलदार की मौजूदगी से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...