पिथौरागढ़, जून 13 -- बेरीनाग। नगर के त्रिपुरादेवी गांव के लोग इन दिनों गुलदार के आंतक से परेशान हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है। क्षेत्र के त्रिपुरादेवी के आसपास के गांवों में पिछले काफी समय से गुलदार की दहशत बनी हुई है। बीते दिन कुत्ते को मारने की घटना के बाद त्रिपुरादेवी गांव सहित उससे लगे गांवो के लोगो में डर का माहौल है। इस घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम वहा मौके पर पहुंची। उन्होंने गांव के लोगों को गुलदार के खतरे से आगाह किया। वन विभाग की टीम ने लोगों को सुबह व शाम के समय छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में सुबह व शाम के समय गस्त कर क्षेत्र के लोगों को आगाह कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...