पिथौरागढ़, जुलाई 23 -- बेरीनाग। नगर के लोग इन दिनों गुलदार के आंतक से परेशान हैं। क्षेत्र के लोग शाम होते ही अपने बच्चों व पालतू पशुओं के साथ घरों में कैद होने को मजबूर हैं। बुधवार को नगर के योगेश डांगी ने बताया कि बीते दिन उनके मकान की छत में उन्हें तीन गुलदार चहलकदमी करते हुए दिखें। जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दें दी हैं। वही व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने एसडीएम,वन विभाग से गुलदार को पकडने की मांग की हैं। वन विभाग की रेंजर चंदा मेहरा ने बताया कि विभाग के कर्मचारी क्षेत्र के त्रिपुरादेवी,क्वेरली,भट्टीगांव,धनौली,छलोड़ी,कल्लू खान,ट्रेजरी लाइन सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में गस्त कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान वन विभाग की टीम से वन दरोगा कमल जोशी,लक्ष्मण मेहता,चारु भट्ट,वन आरक्षी राजेंद्र धामी मौजूद रहे। -----

हिंदी हिन्दु...