पौड़ी, मई 11 -- नगर पंचायत क्षेत्र में गुलदार का खौफ बढ़ता जा रहा है। यहां गली मोहल्लों में गुलदार की चहल कदमी से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। जंगलों से निकलकर अब गुलदार लगातार आबादी की ओर रख कर रहे हैं। बीते माह को स्थानीय निवासी जितेंद्र की गाय के बछड़े को निवाला बना चुका है। घटना के बाद से क्षेत्र वालों में डर का माहौल है। गुलदार की मौजूदगी से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है। डर की वजह से वे अपने घर की देहरी गली मोहल्लों में जाने से कतरा रहे हैं। उधर वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन गुलदार की चहल कदमी कम होने का नाम नहीं ले रही। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य पुष्पेंद्र राणा ने लैंसडौन वन विभाग रेंजर राकेश चंद्र से फोन पर वार्ता कर जल्द गश्त ...