बिजनौर, जून 9 -- शहजादपुर स्थित बंद ईंट भट्ठे पर लगे पिंजरा में कैद गुलदार की गुर्राहट सुन अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते गुलदार लदे वाहन के समीप भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लगातार बढ़ती भीड़ को देख वन कर्मियों ने आबादी क्षेत्र को छोड़ किसी अन्य रास्ते से अमानगढ़ के लिए कूच किया। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर गुलदार को अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ने की तैयारी की गई। गुलदार के पिंजरे को वाहन में चढ़ाकर अमानगढ़ के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अफजलगढ़ आबादी वाले इलाके के समीप पहुंचते ही गुलदार ने गुर्राना शुरू कर दिया। अचानक गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनकर लोग चौंक उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...