गंगापार, अक्टूबर 18 -- धनतेरस त्योहार के दिन क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में बर्तन की दुकानें बेहतरीन ढंग से सजी रहीं। बर्तनों की दुकानों के साथ इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन तथा अन्य घरेलू उपकरण को दुकान के सामने सजाकर रखा था। शनिवार को उरुवा विकास खंड क्षेत्र के रामनगर बाजार,ऊँचडीह बाजार,सोनार का तारा बाजार,उरुवा बाजार,सिरसा बाजार सहित कई बाजारों में दोपहर से ही बर्तन की दुकानों तथा इलेक्ट्रानिक दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। धनतेरस त्योहार के दिन ज्यादा कमाई को लेकर दुकानदारों ने दुकानों को बड़े अच्छे तरीके से सजा रखा था। लोगों की मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना,चांदी एवं बर्तन समेत नए सामान खरीदने से सुख समृद्धि आती है। सदियों से चली आ रही परंपरा में सोने और चांदी के आभूषण खरीदने...