फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद। सूरजकुंड की वादियों में 12 दिसंबर से गुर्जर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक बार फिर गुर्जर समाज की धरोहर और सांस्कृतिक विविधता को देखने का अवसर मिलेगा। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट की ओर से महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक लोग पहुंचने की उम्मीद है। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट की ओर से हर साल सूरजकुंड मेला परिसर में गुर्जर महोत्सव आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से आए गुर्जर समुदायिक की कला संस्कृति देखने को मिलती है। इस बार का आयोजन पिछले बार से भव्य, रंगारंग और आकर्षक होगा।शनिवार को सेक्टर-16 स्थित गुर्जर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट दिवाकर बिधूडी ने बताया कि महोत्सव में गुर्जर समाज की लोक कला, लोकगीत, लोकनृत्...