कोटद्वार, जुलाई 10 -- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरूवार को भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति द्वारा नजीबाबाद रोड़ स्थित जिला कार्यालय में यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह दिन अपने गुरुओं को नमन करने का दिन है। उनकी प्रेरणा और शक्ति हमारी शिक्षा का आधार रही है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारे जीवन में गुरु का कितना महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे शिक्षक ही हमें जीवन में सही राह दिखाते हैं और हमें अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाते हैं। तत्पश्चात स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के बताए योग, आयुर्वेद और स्वदेशी के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय भी लिया गया। हवन यज्ञ के बाद मिष्ठान वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल, संरक्षक महेश आनंद कंडवाल, सत्यनारायण...