शामली, जुलाई 11 -- कस्बे के प्राचीन मीठी कुई मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा धूम धाम, श्रधाभक्ति के साथ मनाई गई। मंदिर प्रांगण में प्रातः पंडित राधेश्याम शर्मा द्वारा हवन यज्ञ कराया गया, जिसमे यजमान स्वरूप दिनेश भगतजी, राजपाल सैनी, श्रीराम पथिक, राकेश कुमार, स्वामी विवेकानंद महाराज, रविंद्र कुमार, अर्जुन ने सामूहिक रूप से हवन में आहुतियां दी और संसार की सुख शांति समृद्धि की कामना की। हवन के पश्चात मंदिर प्रांगण में कस्बे के संकीर्तन टोली द्वारा सुंदर सुंदर भजनों सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में है गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में, तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो आदि सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिससे वातावरण में भक्तिमय का माहौल उत्पन्न हो गया। भजनों को सुन ढोलक, मंजीरो की थाप पर श्रद्धालु झूम उठे। भजन कीर्तन के पश्चात स्वामी विवेकानंद महाराज ...