टिहरी, जुलाई 11 -- विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय नई टिहरी ने गुरुवार देर शाम को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को गुरु की महत्ता और जीवन में आगे बढ़ने के लिए गुरू के निर्देशों के पालन की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोहा। जीआईसी रानीचौरी के प्रवक्ता हरीश बडोनी और मैती मिलन मेला संयोजक अनुसूया प्रसाद नौटियाल और विद्यालय के निदेशक डॉ. विकास फोंदणी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन में कोई तरक्की नहीं कर सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सौम्या रावत, आस्था, प्रांजली, शैलजा, ममता, मारिशा, शीतल के गुरु वंदना पर किए गए कथक नृत्य से किया। विद्यालय की गुरु सुनीता फोंदणी और अमल की ओर से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। वहीं...