शामली, नवम्बर 25 -- शहर में विभिन्न स्थानों पर गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया गया। इस दौरान शहर के गुरूद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में उनके जीवन पर प्रकाशा डाला गया। बताया गया कि गुरु तेग बहादुर के हिंदू धर्म के प्रति बलिदान पर प्रकाश डाला। गुरु तेग बहादुर के बलिदान को याद करते हुए कहां कि हमें अपने धर्म की आन बान शान पर तन मन धन से निछावर हो जाना चाहिए। बताया गया कि सिख समाज ने मुगलों के अनेक अत्याचारों का सामना किया। जो व्यक्ति देश और समाज के लिए अपना बलिदान देता है। उसके बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाता। ऐसे ही सिखों के नवम गुरु गुरु तेग बहादुर है। जिन्होंने मुगलों अत्याचारों का डटकर मुकाबला किया और अपना शीश कटाकर अपना बलिदान दे दिया। कहा गया कि हमारे जीवन में धर्म का सर्वोपरि स्थान होना चाहिए। हमने ऐसे धर्म और संस्कृति में जन्म लिया ...