सासाराम, दिसम्बर 7 -- सासाराम। ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु के बाग में चल रहे अखंड पाठ का समापन रविवार को हुआ। नवें गुरु गुरुतेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी पर पांच दिसंबर से अखंड पाठ चल रहा था, जिसका समापन हुआ। उत्तराखंड से आये बलजीत सिंह रागी द्वारा शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन बाबा राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। मौके पर प्रबंधक महंत बजरंगी दास ने गुरु के बाग के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपमेयर सत्यवंती देवी, पूर्व डिप्टी चेयरमैन चंद्रशेखर, रौशन कुमार, आनंद जायसवाल, मंजू देवी, मिताली दास, अमरनाथ गुप्ता, जय प्रकाश सोनी, डॉ. रामलखन सिन्हा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...