कानपुर, नवम्बर 26 -- पुखरायां, संवाददाता। कस्बे में स्थित गुरुद्वारे में मंगलवार को गुरुतेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया। यहां पर महिलाओं ने गुरुद्वारे में माथा टेककर गुरुतेग बहादुर के बलिदान को याद करने के साथ शबद एवं कीर्तन किए गए। गुरुद्वारे में मंगलवार को गुरुतेग बहादुर के शहीदी दिवस मनाया गया, यहां पर परमजीत कौर, दलजीत कौर, रविन्द्र कौर, लाडी, कोमल, मीनू, मंजू गुलाटी, सिमरन और कुलवंत कौर आदि महिलाओं ने गुरुद्वारे में माथा टेककर गुरुतेग बहादुर के त्याग और बलिदान को याद करके शबद एवं कीर्तन किए। वहीं गुरुद्वारे के गुरतेज सिंह ने बताया कि गुरुतेग बहादुर सिखों के नौंवे गुरु थे। गुरु जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था, लेकिन मुगल शासकों के आगे झुके नहीं थे। गुरुतेग बहादुर शांत स्वभाव,गहरी आध्यात्मिक समझ, निडरता और ...