रामगढ़, जुलाई 2 -- रजरप्पा। निज प्रतिनिधि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर मंदिरों में पूजा पाठ व हवन का दौर जारी है। उनके समर्थक व चाहनेवाले पूजा अर्चना कर जल्द ठीक होने की मन्नते मांग रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा में पूजा अर्चना कर विशेष हवन किया। इस दौरान हवन कर गुरु जी के जल्द ठीक होने की दुआ की गई। मंदिर के पुजारीलोकेश पंडा, गुड्डू पंडा, पवन मिश्रा अपने विधिवत पूजा अर्चना कर आहुतियां दिलवाया। किस्कू व उनके समर्थक हाथों में गुरुजी की तस्वीर लेकर पूजा व हवन किया। मौके पर बिनोद कुमार महतो, कमलेश पांडेय, सतीश मुर्मू, अरुण बनर्जी, सकलदेव करमाली, शिवलाल हांसदा, कृष्णा करमाली, सुभम कुमार, तपेन सिंह समेत कई मौजूद थे। ... केंद्रीय सदस्य ने पूजा कर म...