बक्सर, अप्रैल 18 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड के अतरौना पंचायत अंतर्गत सिकटौना गांव के श्रीधराचार्य वेद गुरुकुलम के प्रांगण में आगामी 20 अप्रैल को निःशुल्क यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन होगा। गुरूकुलम के अध्यक्ष रंगनाथ द्विवेदी ने बताया कि गुरूकुलम में हर वर्ष निःशुल्क उपनयन संस्कार का आयोजन किया जाता है। जो भी ब्राह्मण बंधु अपने पुत्र का जनेऊ कराना चाहते हैं। वे गुरुकुलम में अपना नाम पंजीयन करा लें। शास्त्र में कहा गया है कि जीवन में ब्राह्मण कुल में जन्म लिए हैं तो बिना यज्ञोपवित के सभी सत्कर्म विफल हो जाते हैं। संध्या गायत्री नहीं हो पाता, वेद शास्त्र का अध्ययन अध्यापन नहीं हो पाता और कर्मकांड शिथिल हो जाता है। इसलिए विप्र बटुकों का उपनयन संस्कार (जनेऊ) अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...