अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़ । विश्व भारती पब्लिक स्कूल में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु...मंत्रोच्चारण के साथ की गई। छात्र-छात्राओं ने समूह गान, भाषण और नाट्य की प्रस्तुति दी। कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने 'गुरु की महिमा' पर सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या ने छात्रों को गुरु की भूमिका और उनके महत्व के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि गुरु ही वह दीपक हैं जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...