मेरठ, जून 12 -- गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा थापर नगर में गुरुवार को सिख समाज ने गुरु हरिगोविंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया। बाल कीर्तनी जत्थे, अखंड कीर्तनी जत्थे, निष्काम कीर्तनी जत्थे के साथ ही हजूरी रागी प्रीतम सिंह ने अजर काया पटल के मूरत हरिगोविंद सवारी शब्दों का कीर्तन किया। कानपुर से आए मनप्रीत सिंह ने दल भजंन गुरु सूरमा योद्धा बहो परोपकारी शब्दों का गायन कर संगत को निहाल कर दिया। सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने श्रद्धापुष्प अर्पित करते हुए कहा कि गुरु हरिगोविंद साहिब ने सिखों को संत के साथ ही सिपाही वाले गुण धारण करने का हुक्म दिया और आध्यात्मिक के साथ राजनैतिक कार्य करने की प्रेरणा दी। ग्रंथी ज्ञानी चरनप्रीत सिंह ने प्रवचन करते हुए कहा कि पंचम गुरु गुरु अरजनदेव की शहीदी से पहले आपने दो कृपाणें एक मीरी एक पीरी की जो शक्ति भक्ति के प्रतीक थी ध...