अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़। गुरुद्वारा शहीद धन धन बाबा दीप सिंह पंजाबी क्वार्टर में गुरु हरकिशन का 369 वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु हरकिशन साहिब का जन्म 7 जुलाई 1656 गुरु हरिराय साहब व किशन कौर के यहां किरतपुर साहब में हुआ था। दिल्ली में जिस जगह वो रुके वह राजा जयसिंह का बंगला था, जो आज गुरुद्वारा बंगला साहिब के नाम से है। उसमें गुरु जी आकर ठहरे, तो वहां पर दिल्ली में बहुत चेचक फैल गई। तो लोगों ने उनसे प्रार्थना की तो गुरु ने चेचक की बीमारी अपने ऊपर ले ली। लोगों से कहा कि जो भी जल में सरोवर में स्नान करेगा उसको दुख दूर हो जाएंगे। इस अवसर पर सरदार राजिंदर सिंह ने प्रकाश अवसर की संतो को बधाई दी। कार्यक्रम में सरदार राजिंदर सिंह जाठेरदार, भूपिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, हरदीप सिंह जुनेजा, बीबी...