लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। बिजुआ ब्लॉक के ग्राम पिपरिया गंगा स्थित गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की शहादत को समर्पित समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक अमन गिरी ने गुरुद्वारे पहुंचकर साहिबजादों के बलिदान को नमन किया और श्रद्धापूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक अमन गिरी ने उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों का बलिदान देश और धर्म की रक्षा के लिए अद्वितीय प्रेरणा है। उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों को सत्य, साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देता है। समागम के उपरांत विधायक ने संगत के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कश्मीर सिंह, बिट्टू भैया, कुलदीप सिंह, ग्राम प्रधान ओमकार सिंह, अमरीक सिंह, रविंदर सिंह, चानन स...