मेरठ, अक्टूबर 9 -- मेरठ। गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा थापर नगर में बुधवार को सिख समाज ने गुरु रामदास का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया। सुखमनी साहिब और सोदर रहिरास साहिब पाठ का उच्चारण किया। ग्रंथी दिनेश पाल ने गुरुवाणी पाठ किया। हजूरी रागी प्रीतम सिंह ने धन धन पिता, धन धन कुल धन सो जननी जिन गुरु जणिया माय शब्दों का कीर्तन किया। बाल कीर्तनी जत्थे ने बैठा सोढी पातशाह रामदास सतिगुरु कहावै शब्दों की कीर्तन कर संगत को निहाल किया। सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने श्रद्धापुष्प भेट करते हुए कहा गुरु रामदास ने अमृतसर शहर बसाकर अमृत सरोवर की सृजना कर मानवता को व्यापारिक और आध्यत्मिक दृष्टि से भी मजबूत किया। ग्रंथी ज्ञानी चरनप्रीत सिंह ने प्रवचन करते हुए कहा गुरु रामदास का बचपन का नाम जेठा था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। गुरु रामदास ने चने बेचकर ...