औरंगाबाद, फरवरी 17 -- गोह, संवाद सूत्र। संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वां जंयती समारोह को लेकर रविदास चेतना मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद दास ने कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने बयान जारी कर बताया कि 23 फरवरी को भव्य रूप से संत शिरोमणि की जयंती पटना में मनेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बक्सर, देवहरा, बर्मा खुर्द, फाग, बेरका, अमारी, घोंटा, मुंडवां, बाजार बर्मा, हसपुरा, पहरपुरा, सिहाड़ी, गहना, धमनी सहित अन्य गांवों का दौरा कर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...