कटिहार, जुलाई 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि श्रद्धा, साधना और गुरु-शिष्य परंपरा के अनुपम पर्व गुरु पूर्णिमा की तिथि इस वर्ष 10 जुलाई को पड़ेगी। वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा की तिथि 9 जुलाई को शाम 6:54 बजे से प्रारंभ होकर 10 जुलाई को शाम 5:47 बजे समाप्त होगी। इसी आधार पर 10 जुलाई को यह पर्व पूरे श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। गुरु पूर्णिमा को चारों वेदों के रचयिता, ज्ञानयोग के प्रथम प्रचारक और सनातन परंपरा के आदिगुरु महर्षि वेदव्यास की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शिष्य अपने जीवन में मार्गदर्शन देने वाले गुरुओं की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। जिले के मठ-मंदिरों, आश्रमों और विद्यालयों में इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरु पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त ज्योतिषाचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरु पू...