अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब परिवार के सभी भक्तो के सहयोग से 6 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन श्री झम्मन लाल मंदिर आगरा रोड पर किया जा रहा है। पहले दिन रविवार को कथा व्यास डॉ ऋषभ देव ने कथा सत्र मे गुरु वंदना, मंगला चरण, श्रीमद् भागवत महत्व, परीक्षित जन्म का वर्णन किया। सहयोगी संस्थान दैनिक योग क्लास साधक समूह झम्मन लाल मंदिर कथा में उपस्थित रहे। भक्त आनन्द माहेश्वरी, नरेंद्र माहेश्वरी, प्रमोद संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजकुमार पचौरी निरुपमा पचौरी, गवर्नर सिंह लोधी, भूपेंद्र सिंह लोधी, कविता, वीरेश यादव, डॉ. योगेश, पवन माहेश्वरी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...