लखीसराय, जुलाई 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को शहर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहेगा। श्री साईं मंदिर पूजा समिति की ओर से गुरुवार को सुबह शिरडी साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में साईं भक्त भाग लेंगे। यह पालकी यात्रा साईं मंदिर प्रांगण से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान साईं बाबा के भजनों और धुनों पर भक्तगण नाचते-गाते चलेंगे। साईं पताका, झंडा, पट्टी और पारंपरिक परिधान में सजे सैकड़ों श्रद्धालु इस यात्रा में हिस्सा लेंगे। माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहेगा। गुरु पूर्णिमा के दिन साईं मंदिर दिनभर दर्शन के लिए खुला रहेगा। भक्तों द्वारा साईं बाबा की पूजा-अर्चना, वंदन और आरती की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में साईं सच्चरित्र का ...