बेगुसराय, जुलाई 10 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को झमटिया घाट पर गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर दराज के श्रद्धालु सड़क व रेल मार्ग से यहां अहले सुबह से ही पधारने लगे थे। सुबह 5:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के समक्ष सीढ़ी घाट पर जगह कम पड़ गई थी। एनएच-28 स्थित झमटिया ढाला से स्नान घाट तक श्रद्धालुओं का दिनभर मेला लगा रहा। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के बीच झमटिया ढाला से मुरलीटोल टॉल प्लाजा तक एनएच-28 पर रह- रहकर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। झमटिया घाट पर वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण दो पहिए व चार पहिए वाहनों से पधारे श्रद्धालुओं को अपनी वाहन एनएच- 28 के किनारे खड़ी करनी पड़ रही थी। इधर, गंगा बाया नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण सीढ़ी घाट पर श्...