नोएडा, जुलाई 10 -- नोएडा। सेक्टर-31 निठारी गांव से गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ की महानगर नोएडा इकाई के तत्वाधान में भगवान दक्ष प्रजापति की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ गांव के शनि मंदिर से हुआ, जो सोम बाजार बारात घर, सदरपुर कॉलोनी में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा को पूर्व मंत्री मदन चौहाने ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक विमला बाथम रहे। कार्यक्रम की महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन प्रमोद कुमार प्रजापति द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...