संभल, जुलाई 10 -- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार सुबह आर्य समाज मंदिर में पतंजलि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा वैदिक परंपरा के साथ पर्व मनाया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धापूर्वक आहुतियां दी गईं और गुरुओं के चरणों में नमन किया गया। कार्यक्रम में कुलदीप एरन, अमित शुक्ला, महेश भारद्वाज, डॉ. प्रदीप कुमार सहित अनेक योग प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने गुरु की महिमा का स्मरण करते हुए जीवन में उनके मार्गदर्शन के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर योग, स्वदेशी, और संस्कारों पर भी विचार-विमर्श हुआ और उपस्थितजनों ने आचार्य परंपरा को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...