सहरसा, जुलाई 9 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। गुरु पूर्णिमा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी संतमत सत्संग मंदिरों में तैयारी की जा रही है। प्रखंड क्षेत्र के चंदौर स्थित संत शाही नगर में स्थित महर्षि मेंही हृदय धाम में तैयारी की जा रही है। धाम के संस्थापक स्वामी अनुभवानंद जी महाराज एवं व्यवस्थापक स्वामी ज्ञानी बाबा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को भजन कीर्तन एवं सत्संग के पश्चात पुष्पांजलि का कार्यक्रम है। जिसके बाद आए हुए सत्संग प्रेमी एवं अन्य धर्म प्रेमियों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...