सहरसा, जुलाई 9 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में 10 जुलाई को होने वाले गुरू पूर्णिमा को लेकर तैयारिया जोर शोर से चल रही है। संस्थान प्रभारी यादवेद्रानन्द महराज ने बताया कि इस मौके पर श्रीमद्भागवत कथा, व्यक्तिगत विचार विमर्श, ब्रम्हज्ञान, भजन संध्या, वैदिक हवन यज्ञ, शान्ति यात्रा एवं सामुहिक भोज सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गुरू पूर्णिमा को लेकर कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। गुरूवार को बिहार सहित अन्य प्रांत के विभिन्न जिले के लोग दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...