हापुड़, जुलाई 12 -- श्री बालाजी महाराज सेवा समिति ने गुरुवार की रात को लाल गंगा सहाय धर्मशाला में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बालाजी महाराज का श्रृंगार, बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि भजन गायक सचिन शर्मा और दीपक वर्मा ने श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया। बाबा के भजन सुनकर भक्त झूम उठे। उन्होंने कहा कि भक्तों को अपने गुरुदेव के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। जिससे मनुष्य का कल्याण होता है। श्री बालाजी महाराज के दरबार में भक्तों ने अपने संकटों का निवारण कराया। इस मौके पर मनोज मित्तल, अनुज मित्तल, उषा गोयल, रूबी गर्ग, मीरा सक्सेना, खुशबू गोयल, माला मित्तल, शिखा गुप्ता, गौरव गर्ग, विपिन गर्ग समेत भक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...