रुडकी, जुलाई 5 -- जीवनदीप आश्रम नंद विहार रुड़की में छह दिवसीय गुरु पूर्णिमा का उत्सव का प्रारंभ हो गया है। पहले दिन शनिवार को सुबह जीवनदीप पीठाधीश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज के मार्गदर्शन में माता बहनों के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर भ्रमण करके अपने यथास्थान आश्रम में संपन्न हुई। इसके बाद भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भारी संख्या में भक्तजन माता बहनों ने कलश यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई। सायंकाल से श्रीमद देवी भागवत कथा शुरू की गई। पंडित रमेश सेमवाल भक्तों को कथा सुनाई। स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन 10 जुलाई को किया जाएगा। इस बीच पितृ दोष शांतियज्ञ, श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं गुरु पूजन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से समय से रोजाना आयोजन स्थल पर आने की अपील की। ...