मुंगेर, जुलाई 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर कार्यवाह रौशन कुमार सिंह, खंड कार्यवाह कुणाल किशोर एवं प्रधानाचार्य अजय कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें गुरु पूजन व गुरु दक्षिणा कार्य संपन्न हुआ। जिसमें टेटिया बम्बर के सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बौद्धिक व्याख्यान देते हुए गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य निरंजन कुमार ने गुरु पूजन में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...