प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। मठ-मंदिरों में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के बीच मनाया गया। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के अलोपीबाग स्थित आश्रम में भगवान आदि शंकराचार्य का आरती पूजन किया गया। भोर से ही देश के कोने-कोने पहुंचे शिष्यों ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद व गुरु मंत्र लिया। मठ बाघंबरी गद्दी में ब्रह्मलीन स्वामी नरेंद्र गिरि का पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ हुआ। शिष्यों ने महंत बलबीर गिरि का पैर धुलकर उनसे दीक्षा ली। इसके बाद आयोजित भंडारे में शिष्यों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मनकामेश्वर मंदिर में प्रभारी स्वामी श्रीधरानंद ब्रह्मचारी की अगुवाई में 11 आचार्यों ने ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की पादुका का पूजन विधिविधान से किया गया। ओ...