मेरठ, नवम्बर 23 -- गुरु तेग बहादुर शहीद शताब्दी दिवस पर रविवार को गुरुद्वारा सचखंड साहिब गुरु नानक नगर से नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारों ने की। नगर कीर्तन में चल रही गतका पार्टी ने शस्त्रों का प्रदर्शन कर करतब दिखाए। नगर कीर्तन में फूलों से सजी गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे श्रद्धालु साफ-सफाई करते चल रहे थे। नगर कीर्तन गुरु नानक नगर गुरुद्वारे से दिल्ली रोड होते हुए देवपुरी गुरुद्वारे पर समाप्त हुआ। अमृत पाल सिंह, मनजीत सिंह चढ्ढा, भुपिन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, जगबीर सिंह नीटा, कुलजीत कौर आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...