हरिद्वार, सितम्बर 17 -- सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का ज्योति जोत दिवस और असू महीने की संक्रांत समस्त गुरुद्वारों में मनाई गई। मंगलवार सुबह से देर रात तक गुरुद्वारों में पहुंचकर संगत ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का आशीर्वाद लिया। संगत ने पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू, हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और लोगों की खुशहाली के लिए अरदास की गई। इस दौरान निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा गुरुद्वारा, निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे, गोल गुरुद्वारे, श्री सिंह सभा गुरुद्वारा, श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा भेल आदि गुरुद्वारों में रागी जत्थों, स्थानीय संगत ने शब्द कीर्तन और कथावाचकों ने कथा सुनाकर संगत को निहाल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...