गिरडीह, नवम्बर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। धन धन श्री गुरुनानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व पर शनिवार को तीसरे दिन की प्रभात फेरी सिख समाज द्वारा निकाली गई। प्रभात फेरी में शामिल लोग जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल का जयकारा लगा रहे थे, जिससे पूरा शहर गूंजायमान रहा। प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से निकलकर मकतपुर चौक, जिला परिषद चौक, बरगंडा चौक होते हुए पंजाबी मोहल्ला स्थित सरदार गुरदीप सिंह बग्गा के आवास पर पहुंची। जहां प्रभात फेरी का समापन हुआ। यहां महिला संगत के द्वारा कीर्तन किया गया। प्रभात फेरी के समापन पर प्रभात फेरी में शामिल संगतों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में पूरे रास्ते भर सिख परिवार के संगतों ने कई शबद कीर्तन प्रस्तुत किए। पूरे रास्ते में संगत के द्वारा वाहे गुरु का जाप भी किया जा रहा था। प्रभात ...