जौनपुर, नवम्बर 25 -- जौनपुर, संवाददाता।सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर सिंह का शहीद दिवस मंगलवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। गुरु तेग बहादुर सिंह तपस्थान रासमण्डल गुरुद्वारा में सुबह गुरुग्रन्थ साहब का पाठ हुआ। ततपश्चात कीर्तन के बाद लंगर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह सहज पाठ से हुआ। फिर सुखमनी साहब के पाठ के पश्चात शब्द कीर्तन आयोजित हुआ। तत्पश्चात अरदास और प्रसाद वितरण के बाद गुरु का लंगर आयोजित हुआ। जिसमें सिख समाज के अलावा अन्य श्रद्धालुओ ने भी प्रसाद ग्रहण किया। लोगों ने जमकर लंगर छका। इसके पूर्व वक्ताओं ने गुरु जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का दूसरा स्तर तीन बजे से प्रारंभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...