भागलपुर, नवम्बर 26 -- अकबरनगर में मंगलवार को गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी जयंती पर स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने एकत्र होकर सिखों के नौवें गुरु द्वारा मानवता और धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने समाज को यह संदेश दिया था कि हर व्यक्ति को अपने धर्म और आस्था का पालन करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...