रामनगर, नवम्बर 19 -- एमबीपीजी कॉलेज में हिंद की चादर व्याख्यान का हुआ आयोजन हल्द्वानी, संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर एमबीपीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में हिंद की चादर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। उत्तराखंड सरकार और जिला पर्यटन विभाग की ओर से बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सिखों के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के महान बलिदान की स्मृति को जीवंत करते हुए उनके प्रेरणादायक जीवन पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और उन विचारों को याद करते हुए समाज में एकता, मानवता और अद्वितीय आदर्शों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। श्रद्धालुओं और विद्यार्थियों ने गुरु जी के उद्देश्यों और शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, अध्यक्ष हेमकुंड साहिब ट्...