श्रीनगर, नवम्बर 22 -- ऐंजल हेवन स्कूल में गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस शनिवार को बड़े ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों को गुरु तेग बहादुर के महान और प्रेरणादायी जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गुरु तेग बहादुर की स्मृति में शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। काव्य-पाठ में छात्रों ने गुरु तेग बहादुर पर आधारित कविता और पंक्तियां बड़े उत्साह और भावनाओं के साथ पढ़ी। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। मौके पर विद्यालय के प्रबंधक आरपी भट्ट, मुख्य अध्यापिका विभा भट्ट, विवेक, शशिकला, गीता, सुभाष आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...