महोबा, नवम्बर 24 -- सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर आयोजित गोष्ठी में उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर कहा कि गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस सर्वोच्च बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। दिल्ली के चांदनी चौक में सार्वजनिक रूप से फांसी दी गई थी। कश्मीरी पंडितों और जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध किया। धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारी की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर ने अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। इस मौके पर आचार्य जयनाराण, राजेश पुष्पक, गिरीश सक्सेना, सुनील द्विवेदी, सुधाकर अवस्थी, प्रीति सिंह, तान्या, कृतिका, हिमांशु, अरुण, गौरव, जगदीश, देवेंद्र, बलवंत, सुधांशु , मनो...