हल्द्वानी, नवम्बर 24 -- शहीदी पर्व पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी हल्द्वानी, संवाददाता। गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा ठंडी सड़क में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व में आज मंगलवार विशेष दीवान सजाए जाएंगे। सोमवार को गुरु तेग बहादुर साहिब और खालसा स्कूल के बच्चों ने शहीदी दिवस को समर्पित प्रभात फेरी निकाली। यह प्रभात फेरी ठंडी सड़क होते हुए गुरु नानकपुरा गुरुद्वारा साहिब पहुंची। सभी बच्चों ने गुरु साहिब के दर्शन किए, जिसके बाद ज्ञानी ठाकुर सिंह ने गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन के बारे में बच्चों को जानकारी दी। गुरुद्वारे के स्टेज सचिव अमरजीत सिंह आनंद ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहीदी दिवस पर कीर्तन दरबार में बाहर से आए प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थों के साथ कथावाचक गुरसेवक सिंह, ज्ञानी गुरबाज सिंह आजाद और ज्ञानी सतपाल सिंह ...