सहारनपुर, नवम्बर 25 -- नानौता। नगर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में सिख धर्म के नोवें गुरु तेगबहादुर जी, भाई सतीदास, भाई मतीदास व भाई दयाला जी का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस दौरान निहंग सिंघों को सिरोपाव देकर सम्मानित किया गया। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल के जकारे गूंज उठे। मंगलवार को नगर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में सिख धर्म के नोवें गुरु तेगबहादुर जी, भाई सतिदास, भाई मतिदास व भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान ज्ञानी हरविंदर सिंह ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शहादत पर विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान सिंह सभा की ओर से जत्थेदार मिसल भाई सतीदास भाई मतीदास(पंथ अकाली बुढादल पंजवा तख्त) से पहुंचे निहंग सिंह महाकाल अकाली बाबा भीम सिंह जी, रणजोत स...