चंदौली, नवम्बर 25 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ने पराहूपुर स्थित प्रिया नगर कालोनी में मंगलवार को सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस मनाया। सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने 21 अप्रैल 1621 को जन्म लिया। वह केवल सिख धर्म बल्कि पूरे मानव इतिहास में धार्मिक स्वतंत्रता और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। गुरु तेग बहादुर ने मुगल साम्राज्य के अत्याचारी शासक औरंगजेब की नीतियों का दृढ़ता से विरोध किये थे। जब उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव डाला गया तो उन्होंने कहा कि सीस कटा सकते हैं, पर केश नहीं। इस साहसिक अडिगता के कारण उन्हें दिल्ली के चांदनी चौक में जल्लाद जलालदीन ने तलवार से गुरु साहिब का ...